Advertisement
गैजेट

Apple Vision Pro: आंखों के इशारे पर नाचेगी दुनिया, बस चुकानी होगी इतनी कीमत

Advertisement

Apple Event 2023: एप्पल के सालाना इवेंट में इस बार हर किसी को जिस प्रोडक्ट का सबसे ज्यादा इंतजार था, वह है मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट. एप्पल ने अंतत: इस प्रोडक्ट से सोमवार देर रात पर्दा हटा दिया. कंपनी ने अने इस पहले मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट को WWDC 2023 के दौरान पेश किया. इसे ऐपल विजन प्रो (Apple Vision Pro) नाम दिया गया है.

Advertisement

बदल जाएगी आपकी दुनिया

इस प्रोडक्‍ट की सबसे खास बात है कि यह वर्चुअल और रियल दुनिया को आपस में जोड़ता है. इसे कंपनी ने वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी से लैस किया है. इस हेडसेट को सिर में पहना जा सकता है और उसके बाद इसकी स्क्रीन आंखों के सामने आ जाती है. यह न सिर्फ एंटरटेनमेंट से लेकर गेमिंग तक के अंदाज को बदलने वाला है, बल्कि यह आने वाले समय में लोगों के काम करने के तरीके को पूरी तरह से बदल देने वाला है.

आंखों से होगा कंट्रोल

एप्पल का दावा है कि उसका यह मिक्‍स्‍ड रिएलिटी हेडसेट आवाज से कंट्रोल हो सकेगा. इसके अलावा आंखों के इशारे से भी इसे कंट्रोल करना संभव होगा. मतलब कह सकते हैं कि आप इस डिवाइस की मदद से अपनी आंखों के इशारे से आस-पास की दुनिया एक हद तक कंट्रोल कर पाएंगे.

Advertisement

कंपनी ने किया ये दावा

इसे एल्युमीनियम फ्रेम पर बनाया गया है. इसके फ्रंट में कर्व्‍ड ग्‍लास हैं. इसमें इमेज कैप्‍चर करने के लिए एक फ‍िजिकल बटन दिया गया है. साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं. विजन प्रो में एप्प्ल का M2 चिप और R1 चिप लगाया गया है. इसका डिस्‍प्‍ले माइक्रो-ओएलईडी है. कंपनी का दावा है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह अब तक की सबसे बेहतरीन डिवाइस है.

इतनी होगी कीमत

अब बात करते हैं Apple Vision Pro की कीमत की. कंपनी ने इसकी कीमत 3,499 डॉलर यानी करीब 2 लाख 88 हजार 724 रुपये तय की है. एप्पल का यह फ्यूचरिस्टिक प्रोडक्ट बाजार में अगले साल यानी 2024 से उपलब्ध होगा.

विजन प्रो को अभी होम व्यू पर पेश किया गया है. इसमें एप्पल के सबसे ज्यादा यूज किये जाने फीचर्स का एक सेट देखने को मिलता है. जिसमें सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली ऐप्स, मेल, म्यूजिक, मैसेजेस और सफारी जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इस नयी डिवाइस को कंट्रोलर और हार्डवेयर की जरुरत नहीं पड़ती. ये आंखों को ट्रैक कर ये जान सकता है, कि यूजर किस आइकन को देख रहा है.

Multiplex Advertisement
Advertisement
Back to top button
Unlocking the Secrets: How Long Should Kids Use Mobiles? केले खाने के स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित फायदे भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की बोल्डनेस ने उड़ाए होश 10 Worst-Rated Films of Kangana Ranaut करवा चौथ: व्रत, प्यार और परम्परा

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker