हवालबाग विकासखंड सभागार में बीडीसी की बैठक,सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर हंगामा हुआ।

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

हवालबाग विकासखंड सभागार में बीडीसी की बैठक में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की समस्याओं को लेकर हंगामा हुआ। सदस्यों ने मनान फीडर से आए दिन बिजली गुल होने पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि अगर एक माह के भीतर व्यवस्था दुरूस्त नहीं हुई ग्रामीणों के साथ वे भी बिजली का बिल जमा नहीं करेंगे। उन्होंने सड़कों की बदहाली पर भी रोष जताया।

सदस्यों ने कहा कि गुरना-दौलाघट मोटर मार्ग पातलीबगड़ से मनान तक जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। डामर उखड़ने से सड़क में गड्ढे हो गए हैं। लेकिन संंबंधित विभाग लापरवाह बना हुआ है। बल्टा मोटर मार्ग भी अनदेखी के चलते बदहाल है। सड़कों को दुरुस्त करने का काम जल्द होना चाहिए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चौना के जर्जर भवन का पुनर्निमाण कराने, प्राथमिक विद्यालय ज्योलीसिलिंग का भवन निर्माण कराने के साथ ही विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्ति करने की पुरजोर मांग की।


बैठक में स्यूनराकोट पेयजल योजना के निर्माण में हो रही देरी, बड़सीमी में पेयजल आपूर्ति कम होने, सकार पंपिंग योजना न बनने पर भी नाराजगी जताई। सदस्यों ने कहा प्रत्येक बीडीसी बैठक में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती। ब्लाॅक प्रमुख बबीता भाकुनी ने अधिकारियों को समस्याओं का गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए।
सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने जल्द समस्याओं पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यहां परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र चौहान, बीडीओ केशर बिष्ट, ज्येष्ठ उप प्रमुख गोपाल खोलिया, कनिष्ठ उप प्रमुख, नरेंद्र प्रताप, जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्र नयाल, आनंद डंगवाल, गोपाल गुरुरानी, राहुल खोलिया, प्रधान देवेंद्र मेहरा, देवेंद्र भोज, भगवान बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment