बागेश्वर छात्रसंघ चुनाव : आम सभा में भिड़े एबीवीपी और एनएसयूआई कार्यकर्ता

पंडित बीडी पांडेय परिसर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सोमवार को आयोजित आमसभा में एबीवीपी और एनएसयूआई के छात्र आपस में भिड़ गए। एक ओर जहां मंच से प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे थे, वहीं उनके समर्थक परिसर में झगड़ रहे थे। करीब दस मिनट तक झड़प चलती रही।
छात्रसंघ चुनाव में भागीदारी कर रहे प्रत्याशी मंच से परिसर के विकास को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे और मतदाताओं को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान आम सभा में आए दोनों छात्र संगठनों के कार्यकर्ता भी आपस में टिप्पणी करने लगे। धीरे-धीरे मामला बढ़ने लगा और दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बीचबचाव किया और झड़प कर रहे विद्यार्थियों को रोका।
बागेश्वर में कैंपस बनने बाद हो रहे पहले चुनाव में पिछली बार अध्यक्ष पद पर जीत हासिल करने वाली एबीवीपी पर सीट बचाने की चुनौती है। इस बार बीडी पांडेय कैंपस में एबीवीपी के खजान टंगड़िया और एनएसयूआई के राहुल कुमार के बीच सीधा मुकाबला है। कांडा में सहनील सिंह मेहरा एबीवीपी और उमा जोशी एनएसयूआई से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि कपकोट में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से भूपेंद्र सिंह दानू और एनएसयूआई से गणेश कोरंगा चुनाव मैदान में हैं।