​IGNOU Admit Card Out: टीईई जून एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -

IGNOU TEE June 2023 Admit Card Out: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने टर्म एन्ड एग्जाम (टीईई) जून 2023 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. जिन छात्र-छात्राओं ने इस साल परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र को अपने नामांकन संख्या का उपयोग करना होगा. छात्र यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

इग्नू टर्म एंड परीक्षा (टीईई) दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा के दिन छात्र अपना प्रवेश पत्र ले जाना ना भूलें. समय से एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाएं. एडमिट कार्ड के अलावा एक आईडी प्रूफ जैसे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट जरूर ले जाएं. छात्र परीक्षा केंद्र पर निरीक्षकों की ओर से दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें। छात्रों को मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्टवॉच या किसी अनधिकृत सामग्री को आमतौर पर परीक्षा हॉल के अंदर अनुमति नहीं होगी.

IGNOU TEE June 2023 Admit Card Out: इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1: सबसे पहले  छात्र आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद  छात्र होमपेज पर “हॉल टिकट फॉर जून 2023 टर्म एंड एग्जामिनेशन फॉर ओडीएल स्टूडेंट्स, 2023” पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: फिर  छात्र  अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें
  • स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी इग्नू टी प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा
  • स्टेप 5: अब छात्र डिटेल्स चेक करें और प्रवेश पत्र डाउनलोड करें
  • स्टेप 6: अंत में छात्र आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

इस डायरेक्ट लिंक की मदद से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Share This Article
Leave a comment