ICAI CA Exam 2023: सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का शेड्यूल बदला, अब इन तारीखों पर होगा एग्जाम

News Desk
3 Min Read

- Advertisement -

ICAI CA Foundation December Exam 2023 Schedule: आईसीएआई सीए दिसंबर परीक्षा 2023 के फाउंडेशन कोर्स की तारीखों को बदल दिया गया है. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है. जो तारीखें पहले रिलीज हुई थी उन पर अब एग्जाम नहीं होगा बल्कि दोबारा जारी हुई तारीखों पर परीक्षा ली जाएगी. सीए फाउंडेशन कोर्स का दिसंबर सेशन का नया या बदला हुआ शेड्यूल देखने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – icai.org. इसके साथ ही नोटिस देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

क्या है नया शेड्यूल

शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक अब आईसीएआई सीए फाउंडेशन दिसंबर परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर 2, 4 और 6 जनवरी 2024 के दिन किया जाएगा. वहीं पुराने शेड्यूल की बात करें तो पहले ये एग्जाम 24, 26, 28 और 30 दिसंबर 2023 के दिन आयोजित होना था.

दूसरी परीक्षा तारीखों में नहीं हुआ है बदलाव

कैंडिडेट्स इस बात पर ध्यान दें कि केवल आईसीएआई सीए परीक्षा का शेड्यूल बदला गया है, बाकी परीक्षाएं पुराने शेड्यूल परी ही आयोजित की जाएंगी. इस प्रकार इंटरमीडिएट, फाइनल और पीक्यूसी एग्जामिनेशंस की तारीखों को नहीं बदला गया है. ये 1 नवंबर से 17 नवंबर 2023 के बीच आयोजित की जाएंगी.

देखें अन्य परीक्षा तारीखें

बता दें कि ग्रुप 1 एग्जामिनेशन की सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 2, 4, 6 और 8 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. वहीं ग्रुप 2 परीक्षाएं 10, 13, 15 और 17 नवंबर 2023 के दिन आयोजित होंगी. 

वहीं सीए फाइनल परीक्षा के लिए ग्रुप 1 एग्जाम 1, 3, 5 और 7 नवंबर 2023 के दिन आयोजित होंगे. और ग्रुप 2 के लिए परीक्षा का आयोजन 9, 11, 14 और 16 नवंबर 2023 के दिन किया जाएगा. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.

शेड्यूल के मुताबिक अब आप अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं और इसी के हिसाब से आगे की प्लानिंग भी कर सकते हैं. 

नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें

Share This Article
Leave a comment