DRDO में निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहां पढ़ें डिटेल्स

DRDO RAC Scientist Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपका इंतजार अब खत्म हो गया है. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन आरएसी ने की तरफ से एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में वैज्ञानिक के पद पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट rac.gov.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करें की लास्ट डेट 17 नवंबर 2023 है.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 51 पद को भरा जाएगा.
योग्यता
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को विभिन्न सब्जेक्ट में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में प्रथम श्रेणी से पास होना चाहिए.
उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की उम्र 50 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. वहीं, वैज्ञानिक सी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से ज्यादा ना हो.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, इस अभियान के लिए एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है.
इस तरह करें अप्लाई
- स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आरएसी की आधिकारिक वेबसाइट rac.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध डीआरडीओ आरएसी वैज्ञानिक भर्ती 2023 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार सभी जरूरी डिटेल दर्ज करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अकाउंट में लॉग इन करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 7: इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें.
- स्टेप 8: फिर अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड करें.
- स्टेप 9: अंत में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें.