Bageshwar Accident: खाई में गिरी कार, एक की मौत, पांच घायल

बागेश्वर में बृहस्पतिवार देर रात्रि कपकोट के कन्यालीकोट क्षेत्र में कार खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई , पांच लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अनर्सा से आ रही कार अनियंत्रित होकर करीब 100 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में महेंद्र सिंह परिहार (42) पुत्र मोहन सिंह परिहार की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार प्रकाश चंद्र (24) पुत्र जगदीश राम निवासी अड़ौली बागेश्वर, राजकुमार (38) पुत्र मोहनलाल निवासी अड़ौली, अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी अड़ौली, पप्पू परिहार पुत्र मोहन सिंह निवासी खोली बागेश्वर और अरूण कुमार (35) पुत्र राजा राम निवासी नेपाल हाल निवासी द्यांगण बागेश्वर घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी खतरे से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि यह लोग अनर्सा गांव में विवाह समारोह में टेंट लगाकर बागेश्वर वापस लौट रहे थे।