ताजा खबरें
विदेश में छाया डोईवाला का पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी साहिल। कजाकिस्तान मे हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मैडल।

डोईवाला के भनियावाला के पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी साहिल कुरैशी ने पावर लिफ्टिंग की कई चैम्पीयनशिप मे कई देशो मे जा कर देश के साथ साथ क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले साहिल में एक बार फिर विदेशी धरती पर भारत का लोहा मनवाया हैं।
हाल ही मे काजाकिस्तान मे हुई संपन्न हुई एनपीए चैंपियनशिप में देश और राज्य के लिए गोल्ड जीतकर जहां डोईवाला का नाम रोशन किया तो वही पहलवान पिता के पुत्र ने साहिल में अपने स्वर्गीय पिता का सपना पूरा कर देश विदेश में पहचान बनाई।
Advertisement
भानिया वाला के पॉवर लिफ्टर खिलाड़ी साहिल कुरेशी ने फिर विदेशी धरती पर कमाल करने पर इसके साथी खिलाड़ी, ट्रेनर और क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल हैं।
कजाकिस्तान में हुई एनपीए की पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड साहिल कुरेशी ने अपने स्वर्गीय पहलवान पिता जी को किया समर्पित।
Advertisement
Multiplex Advertisement