सीओ अल्मोड़ा ने एनसीसी कैडेट्स को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति किया जागरुक

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -

आज दिनांक- 28.05.2023 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद* द्वारा प्रभारी इण्टरसेप्टर अयूब अली के साथ एलआर साह रोड साई मंदिर के पास *एनसीसी 77 बटालियन अल्मोड़ा के कैडेट्स* को यातायात नियमों, संकेतो, चिन्हों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा यातायात नियमों के उल्लंघन पर एमवी एक्ट के तहत दंड के प्रावधानों के बारे में बताकर यातायात नियमों का हमेशा पालन करने तथा बालिग होने तक वाहन नही चलाने हेतु जागरुक किया गया। 

      *गुड समैरिटन स्कीम* के बारे में बताकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की सहायता करने हेतु प्रेरित किया गया।

 *सभी कैडेट्स को उत्तराखण्ड पुलिस एप* में उपलब्ध सभी ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई तथा सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु अपने घर, परिवार व परिचितों को प्रेरित करने के लिए कहा गया। ट्रैफिक आई एप के बारे में बताकर प्रयोग करने के तरीके को समझाया गया तथा हेल्पलाईन नंबरो की जानकारी दी गयी।

Share This Article
Leave a comment