CUET PG Admit Card 2023: एडमिट कार्ड जारी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर लें डाउनलोड

News Desk
3 Min Read

- Advertisement -

NTA Releases CUET PG 2023 Admit Card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 का एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट के लिए फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए सीयूईटी पीजी की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – cuet.nta.nic.in. इस वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं.

इन तारीखों पर होगी परीक्षा

ये भी जान लें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड इन दिनों पर होने वाले एग्जाम्स के लिए जारी हुए हैं. परीक्षा तारीखें हैं 5, 6, 7, और 8 जून 2023. एनटीए सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 5 जून से 17 जुलाई 2023 के बीच करेगा. फिलहाल जारी हुए एडमिट कार्ड 5 से 8 जून 2023 के बीच आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं.

क्या होगी टाइमिंग

अगर परीक्षा की टाइमिंग की बात करें तो एग्जाम तीन शिफ्ट में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक की, दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 12.00 बजे से 2.00 बजे तक की और तीसरी शिफ्ट होगी दोपहर 3.30 शाम 5.30 बजे तक की. पेपर कंप्यूटर बेस्ट होगा यानी ये एक सीबीटी परीक्षा है.

कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी cuet.nta.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर CUET PG Admit Card 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने लॉगिनडिटेल डालें.
  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें और आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकालकर रख लें. ये आगे काम आएगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं. 

Share This Article
Leave a comment