अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे विद्युत कर्मचारी

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से मारपीट के विरोध में कर्मचारी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

आपको बता दें कि रुड़की वोट क्लब स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि 13 अक्टूबर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के मुंडलाना गांव में विद्युत चेकिंग के लिए टीम गयी थी जिसमें उपखंड अधिकारी लंढौरा और अवर अभियंता समेत कई कर्मचारी थे जहां पर चेकिंग में पाया गया कि उपभोक्ता सुकरम पाल के द्वारा केबल डालकर विद्युत चोरी की जा रही हैं।

जैसे ही लाइन स्टाफ द्वारा अतिरिक्त केबल उतारने का प्रयास किया गया तो उपभोक्ता सुकरमपाल व अन्य व्यक्तियों के द्वारा टीम के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दी। मामले की तहरीर भी मंगलौर पुलिस को दी गई थी लेकिन अब तक आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। एसडीओ ने बताया  कि इसके विरोध में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती धरना जारी रहेगा।

Share This Article
Leave a comment