जाको राखे साइया मार सके ना कोई
पहाडो में वाहन दुर्घटना ज्यादातर मामलों में वाहन के गहरी खाई में गिरने के कारण होती है। एक वाहन डॉट पुलिया गौचर के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया इसकी सूचना सुबह 3:15 पर पुलिस चौकी गौचर को मिली।इस सूचना पर चौकी प्रभारी गौचर मानवेन्द्र गुसांई पुलिस बल, एसडीआरएफ एवं आपदा उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
मौके पर वाहन संख्या UK 14 CA 5250 जिसमें 02 लोग सवार थे अनियंत्रित होकर खाई में गिरकर दुर्टनाग्रस्त हो गया था। जिसमें से एक घायल को वाहन से तत्काल बाहर निकाल कर उपचार हेतु भेजा गया। जबकि चालक ट्रक के नीचे ही फंस गया था, जिसे पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा लगभग 2 घंटे रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया।
दोनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनो घायलो के लिए पुलिस देवदूत बनकर सामने आयी। घायलों द्वारा बताया गया की वे ऋषिकेश-पीपलकोटी जा रहें थे।