देवप्रयाग विधानसभा के गोसिल गांव में पिंजरे में कैद किया गया गुलदार

जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के गोसिल गांव में गुलदार पिंजरे में कैद गया है. आपको बता दे कुछ दिन पहले एक छोटे से बच्चे पर इस गुलदार ने हमला किया था जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ था..
खबर की सूचना पाकर वन विभाग ने यहां पिंजरा लगा दिया..और ये गुलदार आज सुबह पिंजरे में कैद हो गया..वही गुलदार को देखने के लिए लगातार ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है..बता दे कि पूरे क्षेत्र में लगातार गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही है कभी पशुओं पर तो इंसानों पर हमले की घटना सामने आ रही है..
फिलहाल क्षेत्रीय वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गुलदार को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल के लिए देवप्रयाग ले जा रहे है.. देवप्रयाग की रेंजर दीक्षा भट्ट ने बताया कि किस तरह यहां पिंजरा लगाया गया था और आज गुलदार उसमे कैद हो गया है. वन विभाग टीम सुरेश चंद्र पैन्यूलीआशीष सिंह संजय रौथाण तेज सिंह अभिषेक नेगी