इंतजार की घड़ियां हुई, खत्म जल्द बाहर आने वाले हैं टनल में फंसे मजदूर, एंबुलेंस को टनल के भीतर भेजा गया

3 Min Read

जरनल वी0के0 सिंह भी टनल के अन्दर

- Advertisement -

मजदूरों के लिए काले चस्मे और कम्बल भेज गए है 2 मजदूर निकाले गए सीधे हॉस्पिटल भेजा जाएगा , टनल में अस्थाई हॉस्पिटल बनाया गया है, सीएम पुष्कर धामी भी पहुंचे,

- Advertisement -

परिवार को बुलाया गया टनल के पास

- Advertisement -

16वे दिन आज मजदूर आने वाले हैं बाहर, सभी एंबुलेंस टनल के बाहर पहुंचाई गई है, मजदूरों को बाहर लाते ही एंबुलेंस की मदद से पहुंचाया जाएगा अस्पताल

- Advertisement -

सिलक्यारा सुरंग के अंदर भू धंसाव के चलते पिछले 17 दिन से फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार आज खत्म हो सकता है। अंदर रेस्क्यू में जुटे अधिकारियों, विशेषज्ञों और श्रमिकों ने जो जानकारी दी है, उसके अनुसार आज रेस्क्यू टीम आर पार हो जाएगी अब तक 52 मीटर तक पाइप मलबे को चीरकर अंदर धकेले जा चुके हैं। लगभग 57 मीटर तक पाइप पुश होते ही मजदूरों तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह खुल जायेगा। इस बीच मौके पर फोर्स बढ़ा दी गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी आज सुबह सुरंग में जाकर रेस्क्यू कार्यों की स्थिति का जायजा लिया। सीएम के चेहरे पर रेस्क्यू को लेकर सकारात्मकता साफतौर पर झलकी उन्होंने टनल के प्रवेश द्वार पर स्थित बाबा बौखनाग के मंदिर पर पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल रेस्क्यू होने की कामना की सीएम धामी ने टनल में चल रहे मैन्युअली डिगिंग कार्य के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा, खुदाई के काम के लिए पाइप में गए श्रमिकों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। उन्होंने मैन्युअल डिगिंग कर रहे श्रमिकों से वार्ता कर उनका हौसला बढ़ाया। राहत बचाव कार्य में जुटे सभी श्रमिकों के काम की सराहना भी की। सीएम ने स्वयं बताया है कि अब तक 52 मीटर तक ह्यूम पाइप अंदर धेकेले जा चुके हैंसीएम निरंतर अस्थायी सीएम कैम्प कार्यालय, मातली से रेस्क्यू अभियान पर नजर बनाए हुए हैंसिलक्यारा में सुरंग के ऊपरी हिस्से में वर्टिकल ड्रिलिंग का काम भी चालू है, जहां सोमवार शाम तक 36 मीटर ड्रिलिंग हो चुकी थी, जो कि कुल लगभग 88 मीटर होनी है।

Share This Article
Leave a comment