SSP अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस कर रही है नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

श्री राम चन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशा मुक्त अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकी व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। सीओ आँपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में दिनांक 31-05-2023 की सांय सोमेश्वर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम व नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चेकिंग अभियान के दौरान रनमन में गोस्वामी रेस्टोरेन्ट से 08 पेटी अवैध अग्रेजी/देशी शराब बरामद होने पर रेस्टोरेंट संचालक/अभियुक्त मनोज गिरी को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले के सम्बन्ध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी ने बताया कि अभियुक्त अपने रेस्टोरेन्ट में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाकर व बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करना चाहता था , जिसे चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त- मनोज गिरी, उम्र- 38 वर्ष पुत्र आनन्द गिरी, निवासी ग्राम सिमखोला, पो0 रनमन, थाना सोमेश्वर, अल्मोड़ा बरामदगी- 08 पेटी अवैध अग्रेजी/देशी शराब ( 144 पव्वे अंग्रेजी व 215 पव्वे देशी शराब) कीमत- 37,400/-( सैतीस हजार, चार सौ रुपये) पुलिस टीम- 1-थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी 2-अपर उ0नि0 प्रकाश चन्द्र, थाना सोमेश्वर 3-कानि0 सूरज बोरा, थाना सोमेश्वर 4-एच0जी0 प्रकाश डंगवाल, थाना सोमेश्वर

Share This Article
Leave a comment