​​MRPL Jobs 2023: नॉन मैनेजमेंट कैडर के पद पर निकली वैकेंसी, 86000 मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

MRPL Recruitment 2023: मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार संस्थान में भर्ती की जाएगी. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट mrpl.co.in पर जाकर आवेदन कर पाएंगे. इस अभियान के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 जून है.

अभ्यर्थी ध्यान दें कि इस भर्ती अभियान के जरिए संस्थान में कुल 50 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें नॉन मैनेजमेंट कैडर के पद शामिल किए गए हैं. उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पदानुसार ग्रेजुएशन / इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.

MRPL Recruitment 2023: आयु सीमा

नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु वर्गानुसार 28/31/33/38/41/43 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी.

MRPL Recruitment 2023: ऐसे होगा चयन

इन पद पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/ स्किल टेस्ट/फिजिकल टेस्ट/ दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर किया जाएगा.

MRPL Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 118 रुपये का भुगतान करना होगा.

MRPL Recruitment 2023: कितनी मिलेगी सैलरी

इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से लेकर 86,400 रुपये का वेतन दिया जाएगा.

MRPL Recruitment 2023: कैसे करें आवेदन

भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के पात्र और इच्छुक उम्मीदवार 16 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी को 20 जून 2023 तक अपने आवेदन पत्र व जरूरी दस्तावेजों की हार्ड कॉपी को निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट/कूरियर के माध्यम से अवश्य भेजनी होगी.

पोस्ट के लिए पता- महाप्रबंधक (एचआर), भर्ती अनुभाग, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, कुथेथूर पोस्ट, मैंगलोर- 575030, कर्नाटक.

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

 

Share This Article
Leave a comment