मेरठ
करवा चौथ पर पति ने उपहार नही दिया तो महिला ने काट ली हाथ की नस, फिर पहुंच गई थाने

थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के गौतम नगर में करवा चौथ पर पति के उपहार न देने पर महिला ने हाथ की नस काट ली। पुलिस के मुताबिक गौतम नगर निवासी सनी की शादी मुल्तान नगर टीपी नगर थाना क्षेत्र में चार वर्ष पूर्व हुई थी।
सनी के पिता को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी है। वह दो दिन से अपने पिता के साथ दिल्ली एम्स में जाकर इलाज करा रहा था। सनी जैसे ही दोपहर में घर पर आया तो पत्नी ने उपहार के लिए झगड़ना शुरू कर दिया।
Advertisement
पति ने उपहार नहीं दिया तो महिला ने हाथ की नस काट ली। नस काट कर उस महिला ने अपनी मां को फोन कर दिया। फोन करने के बाद लड़की की मां ने अपनी बेटी के साथ मिलकर थाना ब्रह्मपुरी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
उधर, ब्रह्मपुरी इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल महिला अपने परिजनों के साथ मायके चली गई है।
Advertisement
Multiplex Advertisement