गरुड ब्रेकिंग – युवक ने आत्महत्या की कोशिश की जब परिजनों ने नई बाइक नहीं खरीदी

News Desk
1 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

यह कहावत सच है, “जिद अच्‍छी चीज के लिए हो तो आपकी दुनिया बदल जाती है, मगर गलत चीज के लिए जिद जिंदगी पर भारी पड़ जाती है।” इस सत्य का अंदाजा बागेश्वर जिले के कुलाऊं गांव में हुई हाल की घटना से लगाया जा सकता है। यहां एक युवक ने परिजनों द्वारा नई बाइक नहीं खरीदने पर एक भयंकर कदम उठाया, जिसके परिणामस्वरूप आत्महत्या की कोशिश की।

मामला गरुड़ क्षेत्र के कुलाऊं गांव का है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार टीट बाजार में किराए के मकान में रह रहा कुलाऊं निवासी 18 वर्षीय आयुष रावत ने अपने पिता ईश्वर रावत से लंबे समय से बाइक खरीदने की मांग कर रहा था। जब पिता ने बेटे की यह जिद नहीं मानी तो उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक ने कमरे में खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। आनन-फानन में युवक को सीएचसी बैजनाथ लाया गया। युवक काफी झुलस गया है। हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Share This Article
Leave a comment