मल्लिकार्जुन विद्यापीठ की टोली ने फोड़ी दही हांडी

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -

 डॉ. बीरेंद्र सिंह जंगपांगी मिनी स्टेडियम में जन्माष्टमी पर दही हांडी फोड़ और प्रतियोगिताएं हुईं। हांडी फोड़ने में मल्लिकार्जुन विद्यापीठ की टोली सफल रही।

बालिकाओं की सौ मीटर दौड़ में जीजीआईसी की कुमकुम चंद प्रथम, मनीषा द्वितीय, सीमा दशौनी तृतीय रहीं। बालक वर्ग की दौड़ में मल्लिकार्जुन विद्या पीठ के सुमित कुमार, प्रियांशु कार्की, नीरज कुमार ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाया। महिलाओं की कुर्सी दौड़ में जीजीआईसी की सीमा दशौनी और बालक वर्ग में मल्लिकार्जुन के हर्षित भैसोड़ा जीते। छात्राओं की सबसे सुंदर कृष्ण प्रतियोगिता में खुशी भारती जीतीं।


मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मल्लिकार्जुन विद्या पीठ, हरि दत्त पंत इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर और नवयुवक मंगल दल की टीम पहुंची। इनमें शामिल मल्लिकार्जुन विद्या पीठ के 32 छात्रों की टोली ने पंद्रह मीटर ऊपर टांगी गई मटकी को फोड़कर प्रतियोगिता जीती।


मुख्य अतिथि डीडीहाट नगर पालिका अध्यक्ष कमला चुफाल, सामाजिक कार्यकर्ता गंगा सिंह मेहता, कैप्टन गिरीश चंद्र भट्ट, शिव भूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष बबलू सामंत, महासचिव मदन मोहन उपाध्याय, थानाध्यक्ष योगेश कुमार, प्रधानाचार्या सीता बोनाल रहे। वहां आयोजन समिति के गोविंद भट्ट, डॉ. प्रमोद भैसोड़ा, पीयूष उपाध्याय, मनोहर सत्याल, मनोहर क्वीरीयाल, कृष्ण गोपाल पंत, बलवंत सत्याल, अनिल कार्की, प्रमोद उपाध्याय, चारु चंद्र उपाध्याय आदि रहे।

Share This Article
Leave a comment