पेड़ गिरने से सड़क मार्ग अवरूद्ध होने की सूचना पर अल्मोड़ा फायर यूनिट व जिला आपदा टीम की ज्वाइंट कार्यवाही
वुडनकटर से पेड़ को काटकर अवरुद्ध मार्ग को किया सुचारू

आज दिनांक- 20.05.2023 की देर सांय फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि अल्मोड़ा जेल रोड के समीप एक पेड़ गिरने से सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही हेतु पूर्ण रूप से बाधित हो गया है सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए फायर सर्विस टीम द्वारा जिला आपदा प्रबंधन अल्मोड़ा के साथ संयुक्त रूप से वुडनकटर से पेड़ को काटकर अवरुद्ध मार्ग सुचारू किया गया। फायर यूनिट अल्मोड़ा की त्वरित कार्यवाही की उपस्थित लोगों द्वारा सराहना की गयी।
What's Your Reaction?






