लकड़ी सोख्ता से भरे दो ट्रक पकड़कर वन विभाग ने किया चीज
जनपद उधम सिंह नगर में खटीमा के पीलीभीत रोड साल बोझी एक आरक्षित वन क्षेत्र में स्थित लकड़ी मंडी में दो ट्रैकों में अवैध रूप से लकड़ी सोख्ता भरे जाने की सूचना पर खटीमा वन रेंज अधिकारी महेश चंद जोशी द्वारा डिप्टी रेंजर जागेश्वर वर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सोख्ता से भरे दो ट्रकों को पकड़ लिया गया।
वहीं लकड़ी से भरे पकड़े गए दोनों ट्रकों को सीज कर वन विभाग के कैम्पस में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। साथ ही लकड़ी किस प्रकार की है और कहां जा रही थी पूरे मामले में जांच की प्रक्रिया गतिमान है। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना रवन्ना के साइकिलों से लाकर एकत्रित की गई लकड़ी को ट्रकों में भरकर बाहर ले जाने की तैयारी की जा रही थी जिसको वन विभाग ने कब्जे में ले लिया है।
वहीं इस पूरे मामले में वन विभाग की एसडीओ संचित वर्मा ने बताया कि विगत दिनों प्रकाष्ठ से भरे हुए दो ट्रक पकड़े गए हैं, इस संबंध में अभी कार्रवाई चल रही है, प्रकाष्ठ के बारे में जांच की जा रही है। दोनों ट्रकों को वन विभाग कैम्पस में खड़ा कर दिया गया है। जांच के बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।