श्रीदेव सुमन विवि ने संबद्ध 33 निजी बीएड कॉलेजों में दाखिले पर लगायी रोक

News Desk
2 Min Read

- Advertisement -
Ad imageAd image

श्रीदेव सुमन विवि ने संबद्ध 33 निजी बीएड कॉलेजों में फिलहाल दाखिले पर रोक लगा दी है। इन कॉलेजों को स्पष्ट किया गया है कि जब तक राजभवन से उनका नए सत्र की संबद्धता का पत्र नहीं आएगा, तब तक विवि की ओर से बीएड की एक भी सीट आवंटित नहीं की जाएगी। इससे कॉलेज संचालकों में हड़कंप मच गया है। उधर, विवि ने कॉलेजों में सभी मानक तीन दिन के भीतर पूरे करने को कहा है।

श्रीदेव सुमन विवि ने हाल ही में बीएड की प्रवेश परीक्षा कराई थी। इस बीच विवि को कॉलेजों की मान्यता संबंधी शिकायतें मिलीं थीं। इसमें कॉलेजों में न तो फैकल्टी के मानक पूरे हैं और न ही छात्रों को लेकर स्थिति साफ है।

विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने वर्चुअल बैठक कर सभी कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में तब तक बीएड कॉलेजों में सीट आवंटन नहीं होगा, जब तक राजभवन से उनकी संबद्धता का पत्र नहीं आ जाता। अभी कॉलेजों की संबद्धता की फाइल राजभवन में लंबित है। दूसरी ओर, श्रीदेव सुमन विवि की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने वाली है। विवि इसके लिए काउंसिलिंग कराएगा। तब तक कॉलेजों को राजभवन से पत्र न मिला तो उनमें दाखिले नहीं किए जाएंगे।

Share This Article
Leave a comment