पिथौरागढ़
लाखों रुपये की ठगी करने करने वाला आगरा से गिरफ्तार

सेना में नोकरी लगाने के नाम पर लोगो से लाखों रुपये की ठगी करने वाले को थल थाना पुलिस ने आगरा में दबोजा,12 जुलाई को थाना क्षेत्र थल के भट्टिगाव निवासी एक ब्यक्ति ने थल थाने में तहरीर दी कि कुलदीप सिंह नामक ब्यक्ति द्वारा उसे सेना में नोकरी लगाने लगाने के नाम पर 6 लाख की धोखाधड़ी की है,
Advertisement
थल थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया, और पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थल थानाध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम आगरा रवाना हुई और साइबर सेल की मदद्दत से कुलदीप सिंह पुत्र राधाकृष्ण निवासी भदरौली निवासी आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया, थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि आरोपी को पिथौरागढ़ अदालत में पेश किया जा रहा है,
Advertisement
Multiplex Advertisement