दो पक्षों पर लूट समेत कई धाराओं में 18 पर मुकदमा

2 Min Read

सदर कोतवाली क्षेत्र के सैयदवाड़ा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर बवाल हो गया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शुक्रवार को बलवा, मारपीट, लूट, धमकी समेत कई धाराओं में 18 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। सात घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
एक पक्ष से शब्बीर अहमद की पत्नी शबाना का आरोप है कि देवरानी वसीमा, देवर शफीक, भतीजी शाइस्ता, भतीजे उली सैफ, समीर, नुरुल, आलम, नसीमा, नसीम, मोसना दरवाजे के सामने दीवार खड़ी कर रहे थे। मना करने पर गाली-गलौज की। सूचना पुलिस चौकी आबूनगर में दी। पुलिस से शिकायत की खुन्नस में लाठी डंडा, बेल्चा से हमला किया। उन लोगों ने बेटे आदिल, बेटी चांदनी, रोशनी, उजमा को घर में घुसकर पीटा। देवर शफीक ने अभद्रता की। उसकी बेटी का मोबाइल लेकर भाग निकला। पुलिस से शिकायत पर जान से मारने की धमकी दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। दूसरे पक्ष से शफीक की पत्नी वसीमा ने आरोप लगाया कि पड़ोसी शबाना पत्नी शब्बीर पुरानी रंजिश मानती है। उसकी पालतू गाय के बच्चे को 22 जनवरी जहरीला पदार्थ खिलाकर मार दिया था। मामले की शिकायत लेकर वसीमा 24 जनवरी की शाम पड़ोसी शबाना के घर पहुंची। इसी खुन्नस में शबाना, खुशनुमा साबरीन, उजमा, चांदनी, उजैफा, आदिल, शानू दरवाजे पर आए। गाली गलौज करने लगे। मना करने पर लात घूसों और डंडा से पीटा। शोर मचाने पर परिवार की विकलांग शम्मो, शाहिस्ता बचाने आई। उन्हें भी पीटा और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल एसबी सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment