REET Mains Level 2 Result 2023: रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा के नतीजे घोषित, यहां से करें चेक

News Desk
3 Min Read

- Advertisement -

RSMSSB Declares REET Mains Level 2 Result 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा 2023 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने राजस्थान एलिजबिलिटी एग्जामिनेशन फॉर टीचर्स लेवल – 2 में हिस्सा लिया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in. फिलहाल रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा के नतीजे एसएसटी के लिए रिलीज हुए हैं.

अब है इस राउंड की बारी

रीट मेन्स लेवल 2 परीक्षा 2023 एसएसटी के नतीजों के साथ ही बोर्ड ने कट-ऑफ मार्क्स भी जारी किए हैं. कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से नतीजों के साथ ही कट-ऑफ मार्क्स भी देख सकते हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस राउंड में सेलेक्ट हो गए हैं, उन्हें अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना होगा. नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करके आप नतीजे चेक कर सकते हैं.

नतीजे देखने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.
  • यहां होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – REET Mains Result 2023.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको एक पीडीएफ दिखेगी.
  • इस पीडीएफ की लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें.
  • चाहें तो इस पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं. डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल लें, ये आगे आपके काम आ सकता है.

नतीजे देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.

इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम

रीट 2023 परीक्षा लेवल 2 का आयोजन (अपर प्राइमरी टीचर्स) 25, 26, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च 2023 के दिन किया गया था. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था. पहली शिफ्ट आयोजित हुई थी सुबह 9.30 से लेकर दोपहर 12 बजे तक. और दूसरी शिफ्ट आयोजित हुई थी दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5.30 बजे तक.

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से लेवल टू यानी अपर प्राइमरी टीचर्स की 4712 वैकेंसी भरी जाएंगी. बाकी विषयों के लिए रीट लेवल टू परीक्षा के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे.

Share This Article
Leave a comment